बून्दी। बुधवार को प्रस्तावित बून्दी बन्द को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में व्यापार संघ प्रतिनिधियो व संघर्ष समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें दोनों पक्षो ने अपनी बात रखी, वार्ता के दौर के बाद व्यापार संघो ने दोपहर 12 बजे तक कानून व्यवस्था की पालना हेतु दुकानें बंद रखने पर सहमति दी है। इससे पूर्व शहर के  विभिन्न व्यापार संघों के प्रतिनिधयों की बैठक धान मंडी धर्मशाला में आयोजित हुई।
बैठक मे समस्त व्यापार संगठनो कहा कि हम किसी तरह के बाजार बंद के समर्थन में नहीं है और माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए निर्णय के विरोध में नहीं है जिला प्रशासन के अनुरोध पर कि किसी तरह की कानून व्यवस्था नही बिगड़े कानून व्यवस्था बनी रहे उसको लेकर प्रशासन के अनुरोध पर समस्त व्यापार संगठनों ने अपनी अपनी दुकान दिन में 12 खोलने का निर्णय लिया व इस दौरान फल फ्रूट, कचौरी, होटल, दूध डेयरी एवम् आपातकालीन व्यवसाय चालू रहेंगे इस दौरान बैठक में संयुक्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष प्रेम प्रकाश एवरग्रीन,व्यापार महासंघ वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश बिलोची, संयुक्त व्यापार संघ कार्यकारी अध्यक्ष पीतांबर शर्मा सचिव प्रशांत मोदी, किराना व्यापार संघ अध्यक्ष ओम प्रकाश जिंदल सचिव कुंज बिहारी भंडारी उपाध्यक्ष बुद्धि प्रकाश सोमानी, कपड़ा व्यापार संघ सचिव फनी भूषण सुरलाया सचिव महेश चांदवानी,सब्जी मंडी रोड व्यापार संघ अध्यक्ष अनिल चैबीस, खोजा गेट रोड अध्यक्ष गोपेश वरयानी , लालू सिहानी,न्यू चूड़ी मार्केट व्यापार संघ अध्यक्ष रियाज भाई, भंवर सिंह आई टी सेल अध्यक्ष अभिषेक वाधवा, राकेश योगी, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मुकेश माधवानी, संदीप श्रृंगी, इंद्रा मार्केट अध्यक्ष महेश बहेडिया उपाध्यक्ष सर्वेश अग्रवाल, नीरज भार्गव,केबिन व्यापार संघ अध्यक्ष रोशन बिलोची, टु व्हीलर एसोसिशन पार्ट्स हाफिज भाई, हेयर सैलून अध्यक्ष सुरेश कुमार सेन, कोटा रोड से मनीष शर्मा, शक्ति तोषनीवाल, सब्जी मंडी से किशन जैसानी, टाइल्स अध्यक्ष संजय विजय, टैक्टर मैकेनिक एसोसिएशन से मोहन जी इत्यादि उपस्थित थे।