नई दिल्ली। लगातार विभिन्न वर्गों से संवाद कर रहे कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक नामी एप संचालित टैक्सी में सवारी की है। बाद में उन्होंने यात्रा का वीडियो इंटरनेट प्लेटफार्म एक्स पर प्रसारित भी किया। यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने टैक्सी चालक से पूछा कि उनका गुजारा कैसे चलता है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

तंगी से चल रहा गुजारा: राहुल

राहुल गांधी ने लिखा कि 'हैंड टू माउथ इनकम' में इनका गुजारा तंगी से चल रहा है। न कोई बचत और न ही परिवार के भविष्य का आधार है। इनके समाधान के लिए कांग्रेस की राज्य सरकारें ठोंस नीतियां बनाकर न्याय करेंगी और आईएनडीआईए पूरे संघर्ष के साथ इसका देशव्यापी विस्तार सुनिश्चित करेगा।

सुनील के परिवार को रेस्तरां भी ले गए

राहुल गांधी कैब चालक सुनील उपाध्याय के परिवार को एक रेस्तरां में खाना खिलाने भी ले गए। इस दौरान बच्चों से संवाद किया और उपहार भी दिए। सुनील मूलरूप से उत्तर प्रदेश के एटा के रहने वाले हैं। वह दिल्ली में टैक्सी चलाते हैं और परिवार के साथ रहते हैं।

राहुल ने जताई परिवार से मिलने की इच्छा

चालक ने बताया कि अकबर रोड से गुजरते वक्त यह बुकिंग आई तो उन्हें हैरानी हुई कि राहुल गांधी उनकी टैक्सी में सवारी कर रहे हैं। अगले दिन फोन आया और राहुल गांधी ने उनके परिवार के साथ मिलने की इच्छा जताई और फिर ले जाकर खाना खिलाया।