बून्दी। रेलवे ने कोटा होकर चलने वाली उदयपुर-आगरा सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन की बुकिंग शुरु कर दी है इसके साथ ही ट्रेन के बूंदी रूकने की आस भी खत्म हो चुकी है क्योकि धरना प्रदर्शन, बात बात पर बूंदी बंद करने के आदी हो चुके व्यापारिक संगठन, जनप्रतिनिधी अपने अपने स्वार्थो को लेकर चुप है मजाल है जो कोई अपनी जन्मभूमि के लिये बोल जाये व अपने नेता को माला पहनाकर नम्बर बढावाने है। 
यात्री आईआरसीटीसी से ऑनलाइन या आरक्षण कार्यालय से भी टिकट खरीद सकते हैं। चेयरकार का कोटा से आगरा तक का किराया 830 और एग्जीक्यूटिव चेयरकार का 1635 रुपए रखा गया है। इसी तरह साधारण चेयर कर का किराया कोटा से उदयपुर का 745 और एग्जीक्यूटिव चेयरकार 1465 रुपए है। इस किराए में खाना शामिल नहीं है। इसके अलावा साधारण चेयरकार में आगरा से उदयपुर का किराया 1275 और एग्जीक्यूटिव चेयरकार का 2545 रुपए है।
खाने की कीमत अलग-अलगः ट्रेन में आने जाने का किराया समान है लेकिन खाने की दर अलग-अलग है। कोटा से आगरा जाते समय साधारण चेयरकार में खाने के 225 रुपए और एग्जीक्यूटिव में 245 रुपए देने होंगे। इसी तरह वापसी में यह राशि क्रमशः 65 और 105 रुपए रहेगी। इसी तरह उदयपुर से कोटा के बीच खाने की दर 120 और 155 रखी गई है, जबकि कोटा से उदयपुर के बीच साधारण चेयरकार यात्रियों को 285 और एग्जीक्यूटिव चेयरकार वालों को 350 रुपए देने होंगे। इसी तरह उदयपुर से आगरा तक खाने की कीमत 340 और 400 तथा आगरा से उदयपुर तक 285 और 350 रुपए रखी गई है।
इस ट्रेन का संचालन 2 सितंबर से शुरू होगा। यह सप्ताह में तीन दिन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। राजस्थान की चैथी एवं कोटा होकर चलने वाली पहली वन्दे भारत ट्रेन है। कोटा के अलावा गाड़ी संख्या 20981 उदयपुर से सुबह 5.45 बजे रवाना होकर दोपहर 2.30 बजे आगरा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 20982 आगरा से दोपहर 3 बजे रवाना होकर रात 11.45 बजे उदयपुर पहुंचेगी। उदयपुर से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय सुबह 9.50 और आगरा से शाम 7 बजे रहेगा। यह ट्रेन राणा प्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, सवाई माधोपुर और गंगापुर सिटी स्टेशनों पर भी रुकेगी। सोमवार को 2 सितम्बर के लिए कोटा से आगरा है। के लिए सीसी कोच में 389 बर्थ एवं ईसी कोच में 31 बर्थ उपलब्ध थी। इसी तरह 2 सितंबर को कोटा से उदयपुर के लिए सीसी कोच में 388 बर्थ एवं इसी कोच में 33 बर्थ खाली थी। यह उपलब्धता आरक्षण बुकिंग के अनुसार परिवर्तनीय है।