निम्बाहेड़ा

फ़रीद खान

पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने क्षेत्रवासियों को दी रक्षा बंधन की शुभकामनाएं

श्रावण मास के आखिरी सोमवार को हरिशेश्वर मंदिर में भगवान शिव की आराधना कर किया महाभिषेक

पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने भगवान महादेव की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में अमन–चैन व खुशहाली कि कामना की, सेवक पुजारियों का साफा बांधकर किया सम्मान

निम्बाहेड़ा।राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने अपने पैतृक गांव केसुंदा में स्थित भगवान शिव के मंदिर हरिशेश्वर महादेव मंदिर पर श्रावण मास के आखिरी सोमवार के अवसर पर महाभिषेक कर भगवान शिव की आराधना की एवं रक्षाबंधन के पावन पर्व पर समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई शभकामनाएं प्रेषित की।प्रारंभ में पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना प्रतिवर्ष की भांति सपरिवार हरिशेश्वर महादेव के दर्शन कर भगवान शिव जी के राखी बांधी, साथ भी ग्रामवासियों के साथ विधिविधान से महाभिषेक संपन्न किया। श्रावण मास के आखिरी सोमवार एवम् रक्षा बंधन के पावन पर्व पर पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सपत्नीक भगवान शिव का अभिषेक कर प्रदेश में खुशहाली अमन चैन की प्रार्थना की। साथ ही पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना आंजना एवम् पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना की बहनों ने दोनों भाइयों को रक्षासूत्र बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। तत्पश्चात सभी बहनों ने भरत आंजना, पूरण आंजना, विक्रम आंजना, ध्रुवीन आंजना सहित सभी भ्राताओ को रक्षा सूत्र बंधा।तत्पश्चात आंजना परिवार ने हरिशेश्वर महादेव मंदिर में वर्ष 2012 से निरन्तर प्रतिदिन मंदिर पर सांयकालीन आरती करने वाले पण्डित श्री रामदास तथा पण्डित श्री मुकेश शर्मा को साफा बांधकर उपहार भेंट कर सम्मान किया गया।