बारिश के कारण राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में बाढ़ आ गई है। भारत-पाक बॉर्डर के 80 गांवों का संपर्क टूट गया है। ग्रिड सब स्टेशन तक पानी में डूब गया है। पूरे इलाके में आपूर्ति बंद है। जैसलमेर का सम इलाका पानी में घिर चुका है। ज्यादा प्रभावित इलाकों को खाली कराया जा रहा है। ट्रैक्टर से लोग सुरक्षित इलाकों तक पहुंच रहे हैं। जैसलमेर के सम इलाके में पिछले 5 साल से 190 एमएम औसत बारिश होती आई है। इस बार मानसून सीजन में अब तक करीब 590 एमएम बारिश हो चुकी है। सम तहसीलदार गजानन्द मीना ने बताया कि औसत से ज्यादा बारिश हुई है। अगस्त महीने में ही करीब 470 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो औसत से काफी अधिक है। सम गांव के लोगों का कहना है कि ऐसे हालात आज से करीब 50 साल पहले देखे थे, तब 8 फीट पानी आया था। अब वही हालत आंखों के सामने है। जहां तक नजर जाती है वहां पानी ही पानी नजर आता है।प्रशासन ने भी एहतियात के तौर पर पानी से घिरे घरों से लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया है। साथ ही बाकी लोगों को भी सेफ जगह जाने की सलाह दी है ताकि मकान आदि गिरने पर कोई अनहोनी ना हो।