दक्षिण चीन सागर में चीन और फिलीपींस के बीच तनाव बना हुआ है। इसी बीच चीन ने फिलीपींस पर बड़ा आरोप लगाता हुए कहा है कि फिलीपींस ने जानबूझकर दक्षिण चीन सागर में एक चीनी जहाज को टक्कर मारी। सोमवार को जारी बयान के अनुसार चीन कहा कि फिलीपींस बार-बार उसकी चेतावनियों को नजरअंदाज किया।

चीन कोस्ट गार्ड के सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई घटना के एक छोटे वीडियो के मुताबिक, दोनों देशों के जहाजों में यह टक्कर सोमवार तड़के 3:24 बजे हुई।

'फिलीपींस की कार्रवाई उकसावे वाली नहीं'

वहीं, इस घटना पर फिलीपींस की सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जोनाथन मलाया ने बयान जारी करके कहा कि दक्षिण चीन सागर में अपने अधिकारों की रक्षा करने के लिए मनीला (फिलीपींस की राजधानी) की कार्रवाई उकसावे वाली नहीं है।

फिलीपींस ने पानी में अवैध रूप से घुसपैठ की- चीन

चीन कोस्ट गार्ड के प्रवक्ता गान यू के मुताबिक, सोमवार दो फिलीपींस तटरक्षक जहाजों ने बिना अनुमति के सबीना शोल के पास के पानी में अवैध रूप से घुसपैठ की। उन्होंने कहा कि हमारे जवानों ने विरोधी जहाज को रोकने की चेतावनी दी थी।