Realme 14 Pro के लॉन्च से पहले खूबियों की डिटेल सामने आ चुकी है। इसके कलर और स्टोरेज ऑप्शन को लेकर रिपोर्ट में खुलासा हो गया है। रियलमी 14 सीरीज को अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें चार मॉडल लॉन्च होने की बात कही गई है। इस सीरीज को 30000 रुपये की बजट रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।
Realme 14 Pro के लॉन्च को लेकर खबरें आना शुरू हो गई हैं। कंपनी इसे आने वाले दिनों में साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए Realme 13 Pro के सक्सेसर के तौर पर लेकर आ रही है। अपकमिंग फोन में कई अपग्रेड फीचर्स को शामिल किया जाएगा। लॉन्च से पहले इसके बारे में कई तरह की डिटेल सामने आ चुकी है, जिसके बारे में यहां बताने वाले हैं।
Realme 14 Pro 5G एक्सपेक्टेड लॉन्च
इस महीने की शुरुआत में Realme 14 Pro Lite और Realme 14x के स्पेक्स के बारे में डिटेल सामने आई थीं। और अब Realme 14 Pro को लेकर जानकारी मिली है। इसके साथ ही चीनी कंपनी भारत में फ्लैगशिप Realme GT 7 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
ऐसा लगता है कि फ्लैगशिप फोन लॉन्च के तुरंत बाद ही मिड-रेंज सीरीज को भी भारत में लाया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार Realme 14 Pro RMX5056 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। इसे दो कलर ऑप्शन और तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।