जयपुर में दिनदहाड़े किडनैप हुई 3 साल की बच्ची राखी को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। बच्ची को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाकर परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं, हरमाड़ा थाना पुलिस ने बच्ची को किडनैप करने वाली महिला और पुरुष को लोहा मंडी इलाके से पकड़ा। इसके बाद संजय सर्किल थाना पुलिस को दे दिया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।डीसीपी वैस्ट अमित कुमार ने बताया- 15 अगस्त को संजय सर्किल इलाके से बच्ची के किडनैप होने की जानकारी मिली थी। जयपुर पुलिस कमिश्नर ने पूरे शहर में बच्ची को सर्च करने के निर्देश दिए। इस पर वैस्ट जिला टीम भी एक्टिव हो गई थी। पुलिस को जानकारी मिली थी की आगरा (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले पूरण सिंह (55) 15 अगस्त को किसी काम से अपनी बेटी राखी के साथ चांदपोल गया था। भोमिया जी मंदिर के पास पीड़ित को नींद लग गई। पूरण के सोने के बाद एक महिला समेत तीन व्यक्ति नाबालिग बच्ची को किडनैप कर ले गए। तीनों सीसीटीवी में कैद हो गए थे। इस पर हरमाड़ा थाना सीआई दिलीप खदाव के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। टीम ने बच्ची को सर्च करने के लिए विद्याधर नगर, रोड नंबर 01, रोड नंबर 05, बैनाड़ रेल्वे स्टेशन, भैरूजी मंदिर बैनाड़, सीतावाली फाटक, मुरलीपुरा, राजावास, उदयपुरिया झुग्गी झोपडी, लोहा मंडी पर सर्च शुरू किया। सीसीटीवी फुटेज को मुखबिर और लोगों को दिखाना शुरू किया। एक टीम ने मौके पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का पीछा करना शुरू किया। जानकारी सामने आई की बच्ची का अपहरण करने वाले बदमाश बालाजी कॉलेज लोहा मंडी के पास हैं। इस पर टीम मौके पर पहुंची। दो बदमाशों को डिटेन किया। बदमाशों के पास से पुलिस ने बच्ची को रिकवर किया।इसके बाद संजय सर्किल थाना पुलिस ने अपहरण करने वाले रामवतार (55)पुत्र देवी लाल बैरवा और संतोष देवी(45) पत्नी रामवतार बैरवा को गिरफ्तार किया। दोनों बूंदी जिले के गांव घाट का बराना के रहने वाले हैं। जो जयपुर की लोहा मंडी कच्ची झोपड़ी में रह रहे थे।