नमाना . रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि पर 19 अगस्त सोमवार को मनाया आएगा। 

श्रवण माह की पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त सोमवार को प्रातः 3:07 से शुरू होकर रात्रि 11:57 तक रहेगी। जबकि सुबह 5:53 पर भद्रा काल शुरू होगा और दोपहर 11:32 तक रहेगा।

इस बार भद्रा का वास पाताल लोक में होने से पृथ्वी लोक में सुभता की प्राप्त होगी।

 पंडित के अनुसार भद्रा पुंज पूंछ में भी सुबह 9:51 से शुरू होकर 10:53 तक भी रक्षा सूत्र बांध सकेंगे।

 रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त दो दोपहर में 2:05 से लेकर रात्रि 8:18 तक रहेगा।

 इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ रवि योग और शोभन योग का निर्माण हो रहा है।

इस बार रक्षाबंधन पर सूर्य सिंह राशि में बुध और शुक्र के साथ विराजमान रहेंगे।