बूंदी

फ़रीद खान

कोलकाता में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या के विरोध में चिकित्सकों ने काली पट्टी बांध व कार्य का बहिष्कार कर दर्ज कराया विरोध ,शहर में निकाला कैंडल मार्च दी श्रद्धांजलि

कोलकाता में दुष्कर्म के बाद डॉक्टर की हत्या के विरोध में बून्दी में भी शनिवार से चिकित्सक 24 घंटे तक हड़ताल पर हैं। इस दौरान केवल इमरजेंसी मरीजों को देखा जा रहा है। जबकि ओपीडी सेवा पूरी तरह से बंद रही। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बून्दी जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल जांगिड़ सेक्रेटरी डॉ. गोविंद गुप्ता ने बताया कि शनिवार को सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज करवाते हुए आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की। डॉ. जांगिड़ ने कहा कि कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या का मामला वीभत्स है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों पर हिंसा को रोकने के लिए केंद्रीय कानून बनाया जाए। वही शाम को आईएमए, अरिसदा, पैरामेडिकल एवं समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। जो आजाद पार्क से शुरू होकर केएन सिंह सर्किल, सब्जी मंडी होते हुए कोटा रोड से अहिंसा सर्किल तक पहुंच कर समाप्त हुआ। कैंडल मार्च में मौजूद चिकित्सकों पैरामेडिकल एवं समाजसेवियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए घटना पर अपना विरोध दर्ज कराया और आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग की इस अवसर पर सभी ने मृतक चिकित्सक को श्रद्धांजलि भी दी।