राजस्थान जाट महासभा व भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील ने कहा कि रेसलर विनेश फौगाट के साथ ज्यादती और राजनीति हुई है। ये लोग भारतीय कुश्ती संघ के तत्कालीन अध्यक्ष के प्रभाव में आकर कुछ नहीं कर पाए। मील ने कहा कि पहले दिन विनेश फौगाट ने जो कुश्ती लड़ी वह उस रेसलर से कुश्ती थी जो आज तक नहीं हारी। इसके बाद विनेश फौगाट ने वर्ल्ड की नंबर एक, दो व तीसरे स्थान पर रही रेसलर को हराया। फौगाट का फाइनल और गोल्ड निश्चित था। इसमें जरूर राजनीति हुई है, क्योंकि जिस समय दिल्ली में रर्सलर्स का धरना चल रहा था उस समय भी भाजपा पार्टी बैकपुट पर थी। यमुना जल समझौते पर राजाराम मील ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ये स्कीम सिरे चढ़ेगी क्योकिं इस पर भी राजनीति हो रही है। ये समझौता शेखावाटी के चार जिलों के लिए लाइफलाइन है। मुझे नहीं लगता कि शेखावाटी के लोगों की नहर का पानी मिल पाएगा क्योंकि यह स्कीम काफी लंबे समय से अटकी हुई है। अगर राजस्थान और केंद्र सरकार इस पर रुचि लेकर काम करे तो यह योजना सिरे चढ़ सकती है। सभी लोग मिलकर काम करें तो जरूर इसका समाधान हो सकता है।