कांग्रेस जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP से गठबंधन बनाने की कोशिश में है। पार्टी ने कहा- गठबंधन बनाने का उद्देश्य भाजपा को हराना है। इसके लिए समान विचारधारा वाली पार्टियों को साथ आना होगा।खबर के मुताबिक, कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर ने कहा कि NC और PDP के लिए राज्य का मुद्दा व्यक्तिगत मुद्दों से ऊपर होना चाहिए। I.N.D.I.A अलायंस नेशनल लेवल पर बना है। जम्मू-कश्मीर में भी तीनों पार्टियों को मिलकर चुनाव लड़ने की जरूरत है।जम्मू-कश्मीर में गुपकार गठबंधन के तहत नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP एक साथ आई थीं, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए थे। PDP ने भाजपा के साथ गठबंधन करके जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाई थी।चुनावों का ऐलान होने के बाद भाजपा भी जम्मू-कश्मीर की रीजनल पार्टी और निर्दलीय नेताओं को अपने साथ लाने की कोशिशें कर रही हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार (17 अगस्त) को दिल्ली में जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष चौधरी जुल्फकार अली से मुलाकात की। अटकलें हैं कि जुल्फकार बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।जुल्फकार अली पेशे से एक वकील हैं। उन्होंने 2008 और 2014 के विधानसभा चुनावों में PDP के टिकट पर राजौरी जिले की दरहाल विधानसभा से चुनाव लड़ा था। दोनों में जीत हासिल हुई थी। 2015 से 2018 तक वे महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली PDP-BJP गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे थे। लेकिन BJP के गठबंधन सरकार से बाहर होने के बाद जून 2018 में गठबंधन की ये सरकार गिर गई थी।