कापरेन शिक्षक संघ ने की एक पेड़ माँ के नाम अभियान की शुरुआत केशवरायपाटन

उपखंड क्षेत्र के कापरेन के स्टेशन स्थित महात्मा गाँधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के परिसर में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय ) उपशाखा कापरेन के नेतृत्व में एक पेड़ माँ के नाम अभियान की शुरुआत की गई। संगठन के द्वारा यह कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर चलाया जा रहा है। इस दौरान संगठन के प्रदेश सरंक्षक चौथमल सनाढ्य, अतिरिक्त प्रदेश महामंत्री योगेश कुमार शर्मा,जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सामरिया, जिला उपाध्यक्ष रामराज मीना,जिला मीडिया प्रभारी अशोक नागर ,अध्यक्ष मनसिंह गुर्जर, उपशाखा मंत्री सत्यनारायण महावर, के.पाटन अध्यक्ष अंकित गौत्तम, उपशाखा महिला मंत्री जयंती मालव, सभाध्यक्ष अविनाश सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रूपेश गोचर, कोषाध्यक्ष पीताम्बर गुर्जर, प्रदेश महासमिति सदस्य रामकेश गोचर ,जिला महा समिति सदस्य नितेश शर्मा,किशनाराम विश्नोई,हजारीलाल, अंतिम जैन,महावीर बैरागी,देवप्रकाश गोचर, हरिओम मालव, राजाराम गुर्जर,सविता व्यास आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान बिलपत्र, पारिजात सहित अन्य पौधे लगाए गए। अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर ने बताया की प्रत्येक सदस्यों के द्वारा अपने विद्यालयों में बड़े स्तर पर पौधा रोपण किया जाएगा। जिनके लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी बनाए गए है। सभी सदस्यों से नियमित देखभाल व सुरक्षा की अपील की गई।