बारिश के चलते लगातार विधालय की छत टपक ने को लेकर फजलपुरा के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा,ग्रामीणों व बच्चों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ कर जमकर प्रदर्शन किया सूचना के बाद पीईओ अशोक कुमार बंसल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश की लेकिन बात नहीं बनी,ग्रामीणों का कहना की विधालय की दयनीय स्थिति है छत का प्लास्टर गिरता है जिसके चलते बच्चों की जान जोखिम में नहीं डाल सकते है,समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी,शिक्षा विभाग सहित अन्य सम्बंधित विभागों को अवगत करवाया लेकिन समस्या त्यों की त्यों है,ग्रामीणों का कहना है कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होंगा तब तक के लिए बच्चों को विद्यालय नहीं भेजेगे, सीबीईओ विष्णु शर्मा का कहना है की उपखंड प्रशासन को समस्याओं को लेकर अवगत करवाया गया है ताकि ग्रामीणों की समस्या का जल्द समाधान हो सके,इस विषय को लेकर जिला कलेक्टर डॉ सौम्या झा का कहना की यह मामला मेरे संज्ञान में आया है इस मामले को लेकर अधिकारियों से बातचीत कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा
बारिश में विद्यालय की छत टपकने, और छट का प्लास्टर गिरने से ग्रामीणों का फूटा गुस्सा,विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़कर किया विरोध प्रदर्शन
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_6f0a76bc92ee70466583297bfe7d4efd.jpg)