हुंडई ने वेन्यू का नया वेरिएंट S Plus लेकर आई है। जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ ही कई बेहतरीन फीचर्स शामिल है। इसमें वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay भी दिया गया है। नए Hyundai Venue S Plus वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.36 लाख रुपये है। आइए जानते हैं कि नए वेरिएंट में और कौन से फीचर्स दिए गए हैं।
हुंडई वेन्यू को हाल ही में मिड-स्पेक S(O) प्लस वेरिएंट को सनरूप के साथ लाया गया था, अब इसे नए वेरिएंट Hyundai Venue S Plus को लाया गया है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.36 लाख रुपये है। इसे लोअर-स्पेक S और मिड-स्पेक S(O) वेरिएंट के बीच में लाया गया है। आइए जानते हैं कि इसमें क्या कुछ खास मिलने वाला है।
कैसा दिया गया है इंजन और गियरबॉक्स
Hyundai Venue S Plus वेरिएंट की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83 PS की पावर और 113.8 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
क्या-क्या दिए गए हैं फीचर्स
Hyundai Venue S Plus वेरिएंट में सनरूफ के अलावा वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay दिया गया है। इसके साथ ही यह 8-इंच टचस्क्रीन, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो-हेडलाइट्स और रियर AC वेंट के साथ आ रही है। इसमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।