बूंदी । मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बेहद जरूरतमंद गोद ली गयी 7 बालिकाओं की बोर्ड की फीस जमा करवाई गयी। ये बालिकायें महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 10वी और 12वी की छात्रायें हैं जिन्हें मुस्कान संस्था ने गोद लिया हुआ है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कनक शर्मा प्रधानाध्यापिका महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रही। आपने संस्था द्वारा किये गए इस पुनीत कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की। प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनुपमा गौतम रही।

मुस्कान अध्यक्ष डॉ नीतू नुवाल ने जानकारी दी कि संस्था द्वारा 7 गोद ली गयी बच्चियों की फीस जमा कराई गई। संस्था द्वारा समय समय पर बालिका शिक्षा प्रोत्साहन हेतु हर सम्भव सहायता की जाती है। संस्थान द्वारा कंप्यूटर कोर्स, सिलाई कोर्स, गर्ल्स कोचिंग का संचालन भी गत 10 वर्ष से अनवरत किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के दौरान संरक्षक सुनील नुवाल, मुस्कान सचिव मुकेश शर्मा, मुस्कान सदस्य असरार अंसारी, डॉ मंजू युगल, ममता सखूजा, एवम अन्य अध्यापकगण सुधा गौतम, भूपेंद्र शर्मा, सुमन जैन उपस्थित रहे।