बूँदी जिले की ऐतिहासिक झीलों मे शुमार हिण्डोली की रामसागर झील की सुरक्षा दीवार जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसके चलते सुरक्षा दीवार से पानी का रिसाव हो रहा है और रामसागर झील मानसून की मेहरबानी के बावजूद नहीं झलकी, रामसागर झील की सुरक्षा की जिम्मेदारी पहले पंचायत के अधीन थी तब भी सुरक्षा दीवार की सुध किसी ने नहीं ली अब नगरपालिका के पास मे जिम्मेदारी आमे के बावजूद हालात जस के तस है झील से पानी के रिसाव के चलते पानी का स्तर कम होता है व झील का पानी इकट्ठा ना होकर व्यर्थ बह जाता है वही जिम्मेदार अधिकारी लगातार रामसागर झील की सुरक्षा को नजरअंदाज कर रहे है