रेलवे कर्मचारी के बेड रूम में क्रेप प्रजाति का जहरीला सांप घुसा परिवार बाल बाल बचा स्नेक केचर ने किया रेस्कयू
कोटा
शहर की सरस्वती कॉलोनी में रेलवे कर्मचारी के घर मे देर रात को बेड रूम में क्रेप प्रजाति का जहरीला सांप घुस जाने से हड़कंप मच गया। रेलवे कर्मचारी संतोष मीणा ने बताया कि वह देर रात ड्यूटी कर लोटे तो उनके बेड के नीचे क्रेप प्रजाति का सांप था।जो कि कोबरा सांप से भी अधिक जहरीला होता है।यह सांप रात्रि को ही काटता है। सांप होने की जानकारी स्नेक केचर गोविंद शर्मा को दी तो मौके पर पहुँचकर उन्होंने सांप का रेस्क्यू किया और उसे जंगल मे रिलीज किया।तब जाकर परिवार ने राहत की सांस ली। स्नेक केचर ने बताया कि इस क्रेप जाति के सांप के काटने पर इंसान मुश्किल से बचता है।