मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में बजट घोषणाओं सहित विभिन्न मामलों को लेकर चर्चा की गई। सीएम ने अधिकारियों को युवाओं को रोजगार देने पर ज्यादा फोकस रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी पांच साल में प्रदेश में दस लाख भर्तियां करने की घोषणा की गई है। इनमें चार लाख सरकारी क्षेत्र में और छह लाख भर्तियां निजी क्षेत्र में होंगी। इस घोषणा को ध्यान में रखते हुए सभी विभाग काम करें। सीएमओ में भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में अवैध खनन की रोकथाम, पीएम कुसुम योजना, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, एक पेड़ मां के नाम अभियान, रोजगार मेले का नियमित रूप से आयोजन करने और सार्वजनिक कार्यों में जनसहभागिता को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। सीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो। इस पर फोकस कर काम शुरू किए जाएं। युवाओं को कौशल विकास में दक्ष करना जरूरी है।उन्होंने आगामी दस वर्ष में प्रदेश में विद्युत मांग के लिए आवश्यक ऊर्जा उत्पादन करने की कार्ययोजना पर भी ध्यान देने की जरूरत बताई। सरकार ने तय किया है कि आगामी दो से तीन साल में किसानों को हर हाल में दिन में ही बिजली मिले। बैठक में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में आदर्श सौर ग्राम बनाने की दिशा में भी जल्द से जल्द कदम उठाने को कहा गया है। वृक्षारोपण महाअभियान के तहत प्रदेश में सात करोड़ पेड़ लगाने और उसे पालने पर भी चर्चा हुई। दो हजार वन मित्र बनाने को लेकर भी बैठक में निर्देश दिए गए।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं