स्मार्टफोन का बाजार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कंपनियां लगातार नए फोन लॉन्च करती रहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए Asus ने अपने नए फोन को लॉन्च करने की तारीख की जानकारी दी है। इस स्मार्टफोन को 14 मार्च को लॉन्च किया जाना है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी दी। आइये इसके बारे में जानते हैं।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Asus ने अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। हम Asus Zenfone 11 Ultra की बात कर रहे हैं, जो काफी समय से चर्चा में है। नई जानकारी सामने आई है कि इस स्मार्टफोन को मार्च में एक लाइव ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा।

आपको बता दें कि हाल ही में ये जानकारी सामने आ रही थी कि कंपनी अपने स्मार्टफोन डिवीजन को बंद कर सकती है, जिसे अब कंपनी ने पहले नकार दिया है। उम्मीद की जा रही है कि Asus Zenfone 11 Ultra कॉम्पैक्ट फोन

सोशल मीडिया पर मिली जानकारी

  • कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया जिसने स्मार्टफोन की एक टीजर इमेज पोस्ट की थी और बताया कि इस फोन को 14 मार्च को पेश किया जाएगा।
  • कंपनी ने बताया कि ऑनलाइन इवेंट ताइपे में भारतीय समय अनुसार 5:30 शाम को शुरू होगा। पोस्ट में यह भी पता चला है कि स्मार्टफोन अमेरिका और यूरोप में भी जारी किया जा सकता है। हालांकि इस बात कि कोई जानकारी नही है कि यह स्मार्टफोन भारत में आएगा या नहीं।
  • स्मार्टफोन में होंगे Ai फीचर्स

    • कंपनी ने अपने पोस्ट में बताया कि आसुस जेनफोन 11 अल्ट्रा को 'एआई-इंटीग्रेटेड फ्लैगशिप फोन है, जिसका मतलब है कि स्मार्टफोन में एआई फीचर्स होंगे।
    • वैसे कंपनी ने इन फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि ये Google Pixel 8 Pro AI फीचर्स, सैमसंग के गैलेक्सी AI और ColorOS न्यू ईयर एडिशन अपडेट में जारी AI फीचर्स के समान हो सकते हैं।