'रन', 'देल्ही बेली' और 'गली बॉय' जैसी फिल्मों में नजर आए एक्टर विजय राज को अपकमिंग फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ से बाहर निकाल दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विजय ने सेट पर मेकर्स के साथ दुर्व्यवहार किया। इसके अलावा मेकर्स उनकी बढ़ती डिमांड से भी परेशान थे।दूसरी तरफ एक्टर ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि उन्हें फिल्म से सिर्फ इसलिए निकाला गया क्योंकि उन्होंने सेट पर अजय देवगन का अभिवादन नहीं किया था। अजय देवगन स्टारर इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों यूके में चल रही है। सुनने में आया है कि फिल्म में विजय की जगह उस रोल में एक्टर संजय मिश्रा को साइन किया गया है। इस मामले पर पिंकविला से बात करते हुए फिल्म के को-प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने कहा, ‘हां, यह सच है कि हमने विजय राज को सेट पर उनके खराब व्यवहार की वजह से फिल्म से हटा दिया है। उन्होंने बड़े कमरे और अजय देवगन जैसी वैनिटी वैन समेत कई और मांगें की थीं जिससे परेशान होकर हमने उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाया।’ मंगत ने आगे कहा, ‘हम विजय के स्पॉट बॉय को 20 हजार रुपए पर नाइट के हिसाब से दे रहे थे, जो किसी बड़े एक्टर को किए जाने वाले पेमेंट से कहीं ज्यादा है। यूके एक महंगी जगह है। फिर भी हमने शूटिंग के दौरान सभी को बढ़िया कमरे उपलब्ध करवाए हैं पर विजय तो हमसे प्रीमियम सुइट्स की मांग कर रहे थे