कोटा के कैथून इलाके में मंदिर को उड़ाने और पुजारी को मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मामला मोतीपुरा गांव में श्रीनाथजी की चरण चौकी मंदिर है। पुजारी सोहनलाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया- 15 अगस्त की रात करीब आठ बजे मंदिर के पास स्थित एक जगह पर कुछ लोगों ने नॉनवेज पकाया था, जिसके अपशिष्ट मंदिर के पास बहते पानी में फेंक रहे थे। मंदिर के कुछ लोगों ने उन्हें टोका तो हंगामा शुरू कर दिया। कुछ ही देर में 20-25 पच्चीस लोग इकट्ठा हो गए।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
मंदिर में छिपकर बचाई जान
पुजारी का आरोप है- बदमाशों ने उन पर हमले की कोशिश की। इन लोगों ने मंदिर में घुसकर छिपकर अपनी जान बचाई। इसके बाद बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी और मंदिर को भी उड़ा देने की धमकी दी। मामले को लेकर कैथून थाने में शिकायत दी गई है।