जिला प्रशासन द्वारा स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
बून्दी। ’’स्वाधीनता दिवस’’ 15 अगस्त 2024 की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 14 अगस्त को शाम 7ः30 से 9 बजे बजे तक पुलिस ऑडिटोरियम में किया गया। जिसमें जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा मनोहारी नृत्य, सामूहिक गान, देश भक्ति गीत पर आधारित नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।


जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला कलक्टर घनश्याम शर्मा, उपखण्ड अधिकारी दीपक मित्तल, जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद लोधा, पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार व्यास, सहायक निदेशक धनराज जी मीणा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश गोस्वामी व संयोजक प्रधानाचार्य महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कनक शर्मा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
उन्होने बताया कि कार्यक्रम का संचालन लोकेश वशिष्ठ व कुसुमलता सिंह ने किया। उक्त कार्यक्रम में कुडोस इंटरनेशनल स्कूल, महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नवोदय विद्यालय सीतापुरा, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बालचन्द पाडा, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रजत गृह विद्यालयों ने भाग लिया तथा अतिथियों द्वारा प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। डाॅ महावीर प्रसाद शर्मा द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।