जिला कलक्टर अक्षय गोदारा एवं पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बूंदी के विभिन्न क्षेत्रों का लिया जायजा
आमजन से जल बहाव क्षेत्रों में नहीं जाने की अपील,सुरक्षा इंतजामों का लिया जायजा

बूंदी। मानसून के दौरान हो रही बारिश के दृष्टिगत जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा एवं पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने बूंदी जिले के जैतसागर,नवल सागर, नैनवा रोड़, गंदा नाला, आकोदा नाला रपट , बड़ा नया गांव , नागदी बाजार, इसके लगते नाला सहित अन्य शहरी क्षेत्रों का दौरा कर वर्षा की स्थिति का जायजा लिया और सुरक्षा इंतजामों की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि मानसून के दौरान गुरुवार को शहरी क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई है। आमजन जागरूक रहें और किसी तरह की रिस्क नहीं लें। सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए बहाव वाले क्षेत्रों में नहीं जाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद होकर कार्य कर रहा है। आमजन की सुरक्षा के लिए रपट वाले स्थानों पर सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए एसडीएम और तहसीलदार क्षेत्र में पूर्ण निगरानी रखें। इस दौरान महिला अपराध अनुसंधान इकाई के एएसपी जसवीर मीना, बूंदी उपखंड अधिकारी दीपक मित्तल सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे |