अभिभाषक परिषद कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मान समारोह का सम्पन्न
बून्दी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अभिभाषक परिषद बूंदी की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं वरिष्ठ अधिवक्ता गण सम्मान समारोह का आयोजन राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर के न्यायाधिपति समीर जैन एवं न्यायाधिपति उमाशंकर व्यास के मुख्यातिथ्य में किया गया। कार्यक्रम के दौरान 25 वर्ष से अधिक कार्यानुभव एवं 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सम्मान किया गया।
न्यायाधिपति उमाशंकर व्यास ने कहा कि जो पूर्व में नवीन न्यायालय के लिये प्रयास किए वो अब सार्थक हो रहे हैं, जल्दी ही न्यायालय नवीन भवन में संचालित होंगे। न्यायाधिपति समीर जैन ने बूंदी में नवीन न्यायालय बनाने का जो जिम्मा मुझे मिला हैं, वह जल्द ही पूरा होगा। इस मौके पर अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने नवीन न्यायालय भूमि के पास शेष रही 25 बीघा भूमि पर मिनी सचिवालय बनाए जाने की मांग की। इस मौके पर जिला न्याय क्षेत्र के सभी न्यायाधीश, न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ता गण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव संजय कुमार जैन ने किया। इससे पूर्व अभिभाषक परिषद कार्यालय पर अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने सभी अधिवक्ताओं की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया।