रोटरी क्लब कोटा द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। क्लब अध्यक्ष मुकेश व्यास ने सदस्यों की उपस्थिति में झंडारोहण किया। सदस्यों ने देश की विविधता पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम संयोजिका संगीता झंवर ने बताया कि  सदस्यों ने पंजाब,असम, गुजरात, कश्मीर, महाराष्ट्र, राजस्थान, वेस्ट बंगाल, मध्यभारत आदि प्रांतों के परिधानों में पधारे और विविधता में एकता की झलक प्रस्तुत की। सभी ने देश भक्ति के गीत गाए। निदेशक नितिन अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर क्लब की बाल शाखा इंटरेक्ट क्लब ऑफ आरसीके चेंज मेकर्स की नई 24 सदस्यों की कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई गई। इंटरैक्ट के अध्यक्ष का पद शौर्य माहेश्वरी एवं सचिव का पद ध्रुवी गोयल ने ग्रहण किया। यह बाल शाखा बच्चों में सेवा की भावना को बढ़ाने के लिए संचालित है।  क्लब सचिव घनश्याम मूंदड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में ट्रांस साइबेरिया के रोड ट्रिप को सफलता पूर्वक पूर्ण करके लौटे  क्लब के पूर्व अध्यक्ष मनु पालीवाल, कुलबीर सिंह अहलूवालिया एवं मनोज पालीवाल का स्वागत एवं अभिनन्दन माला व उपरणा पहनाकर किया गया। यह दल इस रोड ट्रिप ने 33 हजार किमी की यात्रा 6 राष्ट्रों भारत, नेपाल, तिब्बत, चीन, मंगोलिया, रूस से गुजर कर 90 दिन में पूरा कर लौटे है। मंच का संचालन प्रियंका राठी ने किया। आयोजन में डॉ. शेफाली शर्मा, कविता नागर , गरिमा जैन, डॉ. भावना बरथुनीया, अंकिता बड़जात्या, नूपुर अग्रवाल, शालिनी जैन, श्वेता गौतम ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।