अग्रवाल वैष्णव मोमीयान पंचायत महिला मण्डल की महिलाओं द्वारा कात्याखेड़ी गांव में व मुकुन्दरा विहार के जंगलों की पहाड़ियों में सीड्स बॉल को गुलेल के माध्यम से बीजारोपण किया गया है। संस्था की सचिव सुनीता गोयल ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम को अनूठे ढंग से मनाया। मुकुन्दरा विहार के जंगल व पहाड़ियों पर पहुंचने के बाद वहां से महिलाओं ने पहाड़ी के चारों दिशाओं में गुलेल के माध्यम से विभिन्न प्रकार के बीजों जैसे जामुन, आम का छिड़काव किया। महिला मंडल की अध्यक्ष शिखा मित्तल व सचिव सुनीता गोयल ने बताया कि महिलाओं के द्वारा पिछले कुछ दिनों से गोबर, मिट्टी और बीज के मिश्रण से सीड्स बॉल बनाई गई थी। इन बॉल्स में विभिन्न किस्म के पौधे के बीज डाले गए। उन सीड्स को पहाड़ों व दुर्गम क्षेत्रों में डाला गया। जहां पौधरोपण कठिन होता है। इस अवसर पर संरक्षिका सावित्री गुप्ता, सुनीता गर्ग, मधु मित्तल सहित अनेक महिलाऐं उपस्थित थीं।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं