रावतभाटा मदरसा सिराजुल इस्लाम उच्च प्राथमिक विद्यालय रावतभाटा मे 78 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंजुमन सिराजुल इस्लाम सोसाइटी के सदर हाज़ी मजहर हुसैन एवं कमेटी के सेक्रेटरी मोहम्मद हुसैन दादा ने झंडा रोहण किया वही कार्यक्रम में मदरसे के बच्चों द्वारा देश भक्ति गीतों पर प्रोग्राम प्रस्तुत किए । इस अवसर पर अंजुमन सदर हाजी मजहर हुसैन व शायर हनीफ खान ने बच्चों को सम्बोधन दिया । भाटी ने शिक्षा पर ध्यान देने के लिए कहा और विद्यार्थी को अच्छा नागरिक बनने को कहा । मदरसा कमेटी के अध्यक्ष शायर हनीफ खान ने कहा की आप किसी भी मुकाम पर पहुंच जाए देश के प्रति हमेशा वफादार रहना जरूरी है । प्रोग्राम में अंजुमन कमेटी ने बच्चों को ईनाम से भी नवाजा । इस अवसर  केशियार शेख इम्तियाज, हुसैन पेन्टर शेख हबीब , मोहम्मद हनीफ मंसूरी अज्जू खान , शब्बीर ताई, शब्बीर शोले , मोलाना जुल्फिकार , रईस अंसारी , आबिद सूमो , एडवोकेट आज़ाद हुसैन , हाजी बाबू हुसैन हाजी अब्दुल लतीफ अब्दुल सत्तार मंसूरी , शेख हबीबुर रहमान , प्रधानाध्यापक साबिर खान , जगदीश छाबड़ा , दिनकर पाटिल , अब्दुल लतीफ अंसारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं