चित्तौड़गढ़ 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर इंदिरा गांधी ऑडिरियम मे भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ जिसमे जिले के 16 विद्यालय के बालक बालिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक रंजन एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश मडोवरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह, युआईटी सचिव राजेश मेवाड़ा, उपखण्ड अधिकारी बीनू देवल मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी,प्रमोद दशोरा, प्रधान देवन्द्र कंवर, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक, प्रारंभिक, सहित अधिकारी कर्मचारी बालक बालिका उपस्थित थे।
सांस्कृतिक संध्या का जिला कलक्टर आलोक रंजन ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया।
जिसमे सर्व प्रथम चेतन्य टेक्नो स्कूल सृष्टि रचियता, महात्मा गाँधी पुलिस लाइन ने अनेकता मे एकता (देश रंगीला), कलिका ज्ञान केन्द्र द्वारा देश भक्ति (हमसे पहले भारत), विद्या निकेतन के नारी सशक्तिकरण, विशाल एकेडमी ओलांम्पिक जिन्दा हैं तो, प्रेमनगर महात्मा गाँधी राजस्थानी (चिरमी), सैती उच्च माध्यमिक विद्यालय के द्वारा सर्वधर्म समन्वय (बूंद बूंद)सहित पुरुषार्थी स्कूल, वेलोसिटी, भोई खेड़ा, जीनियस पब्लिक स्कूल, उच्च प्राथमिक कुंभा नगर, विधादीप टेक्नो स्कुल, संस्कार स्कुल, ऐम एकेडमी एवं डीपीस निंबहेड़ा विधालय ने भाग लिया, इन्होने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, देश भक्ति, वृक्षारोपण, स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि,सहित नृत्य नाटिका, नारी शक्ति गीतों आयोजन हुआ! सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन गोपाल जाट, पारस टेलर, नवीन कुमार ने किया।