बूंदी जिले के सबसे बड़े गरडदा बांध पर चादर चलने का इंतजार आधा फिट दूर ।
नमाना .बूंदी जिले के सबसे बड़े गरडदा का बांध मध्यम सिंचाई परियोजना में पहली बार 61.5 पानी स्टोरेज हुआ।
इससे पहले 2010 के बाद यह पहली बार बांध में इतना पानी रोका गया है।
बांध के टूटने के बाद निर्माण कार्य में 12 वर्ष से अधिक का समय लग गया।
2022 में 40 फीट पानी बांध में रोका गया था ,लेकिन उस समय बेस्ट वेयर की दीवार का निर्माण होने के चलते बांध में 40 फीट पानी से ज्यादा नहीं रोका जा सका।
क्षेत्र में लगातार अच्छी बरसात के चलते अब गरडदा बांध में 61.5 फीट पानी आ चुका है और जल्द ही चादर भी चलेबूंदी जिले के सबसे बड़े गरडदा बांध पर चादर चलने का इंतजार आधा फिट दूर ।