चुनाव आयोग आज विधानसभा चुनाव का एलान करने वाला है। आयोग दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। संभावना जताई जा रही है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का भी एलान किया जा सकता है। इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने आज एक बड़ा बयान दिया है। उद्धव ठाकरे ने एमवीए की एक बैठक में कहा कि महा विकास अघाड़ी कार्यकर्ताओं को महाराष्ट्र के गौरव और सम्मान की रक्षा के लिए स्वार्थ से ऊपर उठना होगा। उनको केवल अपने राज्य का सोचना होगा। उद्धव ने आगे कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव राज्य के स्वाभिमान की रक्षा के लिए एक लड़ाई होगी। उद्धव ठाकरे ने बैठक में कहा कि वह कांग्रेस और एनसीपी (सपा) द्वारा एमवीए के सीएम चेहरे के रूप में घोषित किसी भी उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। अब सवाल ये उठने लगा है कि क्या उद्धव आगामी महाराष्ट्र चुनाव में सीएम फेस नहीं होंगे।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं