कई बार एक व्यक्ति के पास एक से ज्यादा मोबाइल नंबर एक्टिव होते हैं। ऐसे में मोबाइल नंबर आधार में लिंक तो होता है लेकिन यह याद नहीं आता कि कौन-सा नंबर आधार के लिए इस्तेमाल हो रहा है। अगर आप भी यह याद नहीं कर पा रहे हैं कि आधार में कौन-सा नंबर इस्तेमाल हो रहा है तो UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसका पता कर सकते हैं।

 आधार कार्ड भारतीय नागरिकों की पहचान को सत्यापित करने वाला डॉक्युमेंट है। किसी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए भी आधार कार्ड काम आता है। ऐसे में जरूरी है कि आपका चालू मोबाइल नंबर आधार से लिंक्ड हो। कई बार एक व्यक्ति अलग-अलग मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करता है। ऐसे में आधार से मोबाइल नंबर लिंक होता है, लेकिन यह याद नहीं आता कि कौन-से मोबाइल नंबर का इस्तेमाल आधार से जुड़ा है।

अगर आप भी भूल गए हैं कि आपके आधार से आपका कौन-सा मोबाइल नंबर लिंक है तो इस बात की जानकारी तुरंत पता की जा सकती है।

UIDAI बताएगा आपका कौन-सा नंबर है आधार से लिंक

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ओर से आधार कार्ड होल्डर को ईमेल और मोबाइल नंबर वेरिफाई करने की सुविधा दी जाती है। आप अपने फोन से ही ऑनलाइन आधार से लिंक मोबाइल नंबर का पता लगा सकते हैं।

  1. सबसे पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा।
  2. अब सबसे ऊपर टॉप बार में My Aadhaar पर क्लिक करना होगा।
  3. अब Aadhaar Services के ठीक नीचे Verify Email/Mobile Number पर क्लिक करना होगा।
  4. अब आधार नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा एंटर कर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  5. अगर आपके द्वारा एंटर किया गया नंबर आधार से लिंक्ड हुआ तो स्क्रीन पर इसकी जानकारी नजर आएगी।