कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर मामले को लेकर देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल का आज 7वां दिन है। दिल्ली AIIMS और भोपाल AIIMS सहित देश के कई अस्पतालों में OPD सेवाएं ठप हो गई हैं।मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। CM ममता बनर्जी भी आज कोलकाता में रैली निकालेंगी। ममता ने दोषियों को सजा दिलाने के लिए CBI को 18 अगस्त तक अल्टीमेटम दिया है। इसी मांग को लेकर TMC आज सड़क पर उतरेगी।वहीं, पश्चिम बंगाल की भाजपा यूनिट भी बंगाल के हर जिले में आज विरोध-प्रदर्शन कर रही है। कोलकाता में भाजपा CM आवास तक कैंडल मार्च निकालेगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा- ममता को इस्तीफा दे देना चाहिए।14 अगस्त की देर रात मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ और हिंसा को लेकर कोलकाता पुलिस ने गुरुवार देर रात 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। कोलकाता की घटना के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 17 अगस्त से 24 घंटे के लिए देश में डॉक्टरों की हड़ताल का ऐलान किया है। IMA ने गुरुवार की रात प्रेस रिलीज जारी किया।इसमें बताया गया है कि शनिवार यानी 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से रविवार 18 अगस्त को सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए देश भर के डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान ओपीडी काम नहीं करेंगी और इमरजेंसी के अलावा कोई दूसरी सर्जरी नहीं की जाएंगी। सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी।