बूंदी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार हर ग्राम पंचायत स्तर पर 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस को आमसभा की जाती है। आम सभाओं के प्रति आम जनता की उदासीनता पायी जाती है। ग्राम पंचायत की आमसभा मे महत्वपूर्ण आवश्यक कार्याे के प्रस्ताव लिये जाते है। मूलचंद शर्मा, सचिव ने तलवास ग्राम विकास संस्थान के माध्यम से तलवास में विकास हेतु प्रस्ताव रखने व पारित करवाने हेतु सरपंच को लिखित में पत्र दिया गया। विकास कार्याे मे रामबिलास बाग को चिल्ड्रन पार्क के रूप मे विकसित करवाना, रामबिलास बाग में स्थित स्टेट समय के स्विमिंग पूल का जीर्णाेद्धार करवाना, सार्वजनिक शमसान स्थल को विकसित करवाना, रतनसागर झील के सडक किनारे महिला घाट से नर्सरी सडक तक 20 फीट सडक से दूरी पर पक्की दीवार का निर्माण एवं पार्क विकसित करवाना, अजीतगढ किले पर स्थित पानी के टांको की सुरक्षा हेतु निर्माण व मरम्मत, जेतपुर तलवास सडक मार्ग से पर्यटन स्थल धुंधलेश्वर महादेव स्थल तक सडक व पुलिया निर्माण, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को उच्चिकृत करवाने, भवन हेतु भूमि आवंटन करवाने, भवन का निर्माण तथा नीमखेड़ा के स्वास्थ्य केन्द्र को क्रम्मोन्नत करवाने बाबत, जेतपुर से करवर तथा तलवास से वाया नीमखेड़ा मेघाहाईवे स्टेट सडक को जोडने वाली सडक का नवीनीकरण एवं पुलिया निर्माण तथा जिन गांवो तक सडक नही है वहां तक सडक निर्माण के प्रस्ताव बाबत, तलवास मे टूटी हुयी सडक का नव निर्माण हेतु प्रस्ताव पारित कर सम्बंधित विभाग के माध्यम से प्रस्ताव पारित कर भिजवाने का अनुरोध किया गया है। ग्राम पंचायत के प्रस्तावों के आधार पर ही भविष्य के लिऐ योजनाएं तैयार होती है। अतः आशा है कि सभी बिन्दुओं पर ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर तलवास के विकास में आजकी बैठक मे महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित करने की अपेक्षाएं है।