नमाना कस्बे में स्थित तलाई मोहल्ले में पिछले दो दिनों से नलों में पानी नहीं टपकने से ग्राम वासियों को पानी की मुसीबत हो गई है।

जलदाय विभाग के प्राइवेट कर्मचारी हीरालाल प्रजापत ने बताया कि पिछले दो दिनों से पंप हाऊस के पास मोटर जली हुई है, जिसको निकालने के लिए अभी तक कोई नहीं आया । इस कारण यह समस्या खड़ी हो गई है।

यह मोटर पिछले 2 महीना में दो से तीन बार जल चुकी है।