राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी बुधवार को दांतीवाड़ा-पीपाड़-मेड़ता सिटी स्टेट हाईवे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण करने पहुंचीं. इस दौरान डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को समय पर क्वालिटी के साथ काम पूरा करने के निर्देश दिए. दरअसल बुधवार को जोधपुर से मेड़ता के मीरा महोत्सव में भाग लेने जाते समय उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने दांतीवाड़ा-पीपाड़-मेड़ता सिटी का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान डिप्टी सीएम के साथ सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव प्रवीण गुप्ता भी मौजूद थे. उपमुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद इंजीनियर और अधिकारियों हाईवे का काम गुणवत्ता पूर्वक तरीक़े से करने, गांव तथा आबादी क्षेत्र के आसपास ड्रेनेज सिस्टम का ध्यान रखने औऱ समयबद्ध तरीक़े से पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे नियमित रूप से मौके पर जाकर निरीक्षण करे तथा काम की गति तो सुनिश्चित करे. दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में आधारभूत ढाँचे का विकास ही विकसित-राजस्थान की नींव है.  दांतीवाड़ा-पीपाड़-मेड़ता सिटी (SH-21) का विकास व रखरखाव कार्य एशियन विकास बैंक की वित्तीय सहायता द्वारा राजस्थान राज्य राजमार्ग प्राधिकरण, जोधपुर द्वारा करवाया जा रहा है. इस राज्य राजमार्ग की कुल लंबाई 86.700 किमी है. उक्त कार्य की कुल लागत 211.00 करोड़ रुपए है तथा उक्त परियोजना में 5 ग्रामो के आबादी क्षेत्र में सी.सी. सड़क के निर्माण के लिए कुल 15.92 करोड़ रुपए अतिरिक्त स्वीकृत किए गए है.