पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा एवं डीजीपी गौरव यादव मौजूद रहे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस मौके पर लोगों को संबोधित किया। राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी लेने के लिए पंजाब ने बहुत भारी कीमत अदा की है। 80 फीसदी शहीद पंजाब से थे। देश की हरित क्रांति में पंजाब ने अहम योगदान दिया लेकिन उसकी भी भारी कीमत अदा करनी पड़ी है। मुख्यमंत्री ने ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी बोले 11 में से 10 खिलाड़ी पंजाब के थे .सीएम मान ने कहा कि भू जलस्तर 600 फीट पर जा गिरा है। पंजाब की आप सरकार ने पुराने जल स्रोतों को फिर से रिवाइव किया है। नहरों रजबाहों में पानी आया है और पाइप डालकर पानी को नहरों से खेतों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। आजादी का 78वां दिवस मनाया जा रहा है और इतने सालों में देश की पहली मालवा नहर का प्रोजेक्ट पंजाब में चालू किया गया। जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार ने निजी सेक्टर का जीवीके गोइंदवाल पावर प्लांट खरीद लिया है। अब पंजाब बिजली बेचने लगा है। पिछले कुछ महीनो में 300 करोड़ की बिजली बेची जा चुकी है।