रावतभाटा। परमाणु बिजलीघर संयंत्र व भारी पानी संयंत्र में तैनात सीआईएसएफ की ओर से बुधवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत बाइक रैली निकाली। रैली में कतारबद्ध तरीके से सीआईएसएफ के जवान बाइक पर तिरंगा लहराते चल रहे थे। यह रैली यूनिट लाइन से लेकर चारभुजा बप्पारावल चौराहा करीब 8 किमी तक निकाली गई। सीआईएसएफ कमांडेंट विवेक आर्य ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। उन्होंने बताया कि उक्त बाइक रैली यूनिट लाइन से बप्पा रावल चौक चारभुजा, रावतभाटा तक स्थानीय बाजार से होते हुए निकली। इसदौरान स्कूली बच्चों एवं स्थानीय लोगों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए गए। उन्हें हर घर तिरंगा अभियान के बारे में जानकारी दी गई तथा अपने निवास पर ध्वज फहराने का अनुरोध किया गया। इसमें डिप्टी कमांडेंट विवेक कुमार, सहायक कमांडेंट चंचल सिंह एवम बल के अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भाग लिया।