रावतभाटा नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी मुकेश नागर ने बताया है कि श्वानों की दिन-प्रतिदिन बढ़ती संख्या व आमजन को समस्या से राहत प्रदान करने के मध्येनजर श्वानो का बद्वियाकरण एवं शल्य चिकित्सा (ऑपरेशन) का कार्य कराने के लिये एन.जी.ओ. (स्वमान एनिमल वेल्फेयर सोसायटी पुणे) के माध्यम से आज दिनांक 14.08.2024 को हॉमी जहाँगीर भाभा बस स्टैण्ड परिसर पर शल्य चिकित्सा (ऑपरेशन) शिविर का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ADM विनोद कुमार मल्होत्रा अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष मधु कंवर हाडा ने कि व । विशिष्ट अतिथि SDM महेश गागोरिया अनिल जाटव ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सुनिल साबदे ब्लॉक मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, राजेन्द्र दशोरा नगर अध्यक्ष भाजपा, राजकुमार वाधवा पूर्व पालिका अध्यक्ष रावतभाटा, बंशीलाल प्रजापत पूर्व पालिका अध्यक्ष लीला शर्मा पूर्व पालिका अध्यक्ष, मनीष गिरी पार्षद व पशु प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे स्वागत भाषण के दौरान श्री मुकेश नागर अधिशाषी अधिकारी द्वारा नगर पालिका के श्वानो का बद्वियाकरण एवं शल्य चिकित्सा (ऑपरेशन) के बारे मे विस्तारपूर्वक उपस्थित अतिथियों व आगन्तुको को अवगत करवाते हुये बताया कि 800 श्वानो का बद्वियाकरण किया जायेगा, जिसमे लगभग 09.50 लाख रूपये का खर्च नगर पालिका कोष द्वारा किया जायेगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर महोदय ने अपने अभीभाषण के दौरान कार्यक्रम के बारे मे जागरूक करते हुये बताया है कि श्वानो के प्रति प्रेम सम्मान रखना चाहिए व श्वान हिन्दु जाति के भगवान भैरू जी के रूप होते है। साथ ही इस शल्य चिकित्सा शिविर से श्वानो की बढ़ती हुई आबादी कम होगी, नसबंदी करने से श्वानो मे फैलने वाली बीमारी रेबिज व अन्य बीमारी से छुटकारा मिलेगा साथ ही श्वानो के प्रजनन काल के दौरान होने वाली लड़ाईयां बन्द होगी। जिसके कारण वृद्धो व बच्चों पर होने वाले हमले कम होगे व आमजन का कल्याण होगा। इसके साथ ही गाय व अन्य छोटे बछडो पर होने वाले हमलो मे कमी होगी। उपखण्ड अधिकारी महोदय एवं नगर अध्यक्ष ने नगर पालिका रावतभाटा द्वारा चलाये जा रहे श्वानो का बद्वियाकरण एवं शल्य चिकित्सा (ऑपरेशन) कार्यक्रम के नेक कार्य की सराहना की। ब्लॉक मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम की कार्यशैली के बारे मे बताया व आमजन को जागरूक किया, साथ ही कार्यक्रम मे उपस्थित एन.जी.ओ. ने नगर पालिका रावतभाटा का उक्त कार्यक्रम का धन्यवाद देते हुये जागरूकता को बढ़ावा देने के लिये जागरूकता अभियान चलाया जाने के लिये बताया। श्री मनीष गिरी पार्षद व पशु प्रेमी के सहयोग द्वारा ही सम्पूर्ण कार्यशैली बनी व कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के अन्त मे नगर पालिका अध्यक्ष महोदया द्वारा कार्यक्रम मे उपस्थित सभी आगन्तुको एवं अतिथियों का धन्यवाद देते हुये कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम मे पार्षद प्रतिनिधि भुवनेश नागर, रेखा लोधा, तनवी शर्मा,निलम सिंह मोहम्मद हुसैन बंगाली पूर्व महामंत्री हर्ष जैन, हरीश राठौर भंवर सिंह कानाराम चारण, नगर महामंत्री रामेश्वर चौधरी आर.डी.शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष रोनक चौधरी, महिला मोर्चा अध्यक्ष राजू चौधरी विष्णु राठौर गजेंद्र सिंह जगपुरा लोकेंद्र सिंह राजावत पवन किलानिया भव्य शर्मा जाहिद अली पंकज सिंह महेंद्र गुर्जर राम सिंह वंदना पप्पू पंडित अविनाश मित्तल मनोज मेवाड़ा चोहान मनोज मेहरा आदि पार्षदगण व फेरी फ्रेण्डस ग्रुप से प्रीति मलिक, स्नेहा नायक अन्य जनप्रतिनिधी के साथ नगर पालिका के सहायक अभियंता शक्ति सिंह राणावत, कनिष्ठ अभियंता अरविन्द कुमार तौमर व अन्य पालिका कर्मचारी कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।
Join our app to earn points & get the text & video content in your preffered language
PLease Click Here to Join Now
Search
Categories
- City News
- State News
- National
- Crime
- Entertainment
- Viral News
- Special
- Sports
- Politics
- Business
- International
- Health
- Spiritual
- Agriculture
- Education
- Election
Read More
ऑपरेशन अनामिका के तहत बालोतरा पुलिस की कार्यवाही जिले में कुल 21 पुलिस टीमें बनाकर 94 बिना नम्बरी व 31 काले शीशे लगे वाहनों के विरूद्ध की कार्यवाही। कुल 125 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 21 वाहनों को डिटैन/सीज किया गया।
ऑपरेशन अनामिका के तहत बालोतरा पुलिस की कार्यवाही
जिले में कुल 21 पुलिस टीमें बनाकर...
Gorakhpur में प्रेमिका की शादी में पहुंचा प्रेमी, फिर जो हुआ उसे देख सब हो गए हैरान
Gorakhpur में प्रेमिका की शादी में पहुंचा प्रेमी, फिर जो हुआ उसे देख सब हो गए हैरान
राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 22 IAS अफसर का ट्रांसफर; 58 IPS के भी तबादले
राजस्थान में रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. प्रदेशभर में कुल 22 आईएएस अधिकारियों के...
પ્રાચી તીર્થ ખાતે યોજવામાં આવ્યો સર્વ રોગ નિદાન, નેત્ર નિદાન કેમ્પ
પ્રાચી તીર્થ ખાતે યોજવામાં આવ્યો સર્વ રોગ નિદાન, નેત્ર નિદાન કેમ્પ
Chief Minister Conrad Sangma meets police personnel doing duty
Chief Minister Conrad Sangma after end of Autumn session met the police personnel who were doing...