*तालेड़ा, 

  बूंदी जिले के तालेड़ा कस्बे में 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत एक भव्य तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस विशाल रैली को एसडीएम एच.डी. सिंह, डीएसपी तरुणकांत सोमानी और प्रधान राजेश रायपुरिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली ने पंचायत समिति से शुरू होकर पाटन चौराहा, तालेड़ा बाईपास, अकतासा और कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए तालेड़ा तक यात्रा की। इस दौरान, रैली में देशभक्ति का उत्साह और जोश देखने को मिला। रैली के समापन पर, डीएसपी तरुणकांत सोमानी और प्रधान राजेश रायपुरिया ने सभी प्रतिभागियों को देश की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई।

रैली में एसडीएम, डीएसपी, तहसीलदार, पंचायत समिति के सदस्य, तालेड़ा पुलिस सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। प्रमुख अधिकारियों में तहसीलदार मनीष मीणा, बीडीओ नीता पारेख, नायब तहसीलदार सत्यनारायण शर्मा, तालेड़ा सीआई रामेश्वर चौधरी, उप प्रधान राधेश्याम गुर्जर, भाजपा नेता मोहित बिरला और राजेंद्र चौधरी शामिल थे। 

यह रैली राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और तालेड़ा कस्बे में एकजुटता और सामुदायिक उत्साह का प्रतीक बन गई।