स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह प्रातः 9 बजे से पुलिस परेड ग्राउंड आयोजित होगा। समारोह में ऊर्जा राज्यमंत्री एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री श्री हीरालाल नागर ध्वजारोहण करेंगे।

जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के बाद परेड निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर घनश्याम शर्मा राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन करेंगे। इसके बाद मुख्य अतिथि का उद्बोधन, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, प्रशस्ति पत्र वितरण, राष्ट्रभक्ति गीत एवं सामूहिक नृत्य का प्रदर्शन होगा। 

इससे पूर्व प्रातः 8 बजे जिला कलेक्टर आवास, 7.45 बजे अतिरिक्त जिला कलक्टर आवास तथा जिला कलेक्टर, कार्यालय पर प्रातः 8.15 बजे ध्वजारोहण किया जावेगा।