उनियारा. उपखण्ड मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के पूर्व अवसर पर शाला शिक्षा परिवार द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया.

शाला शिक्षा परिवार प्रतिनिधि ने बताया की स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उनियारा नगर के निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा गड़ पैलेस से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होती हुई विवेकानंद सर्किल पहुंची इस दौरान नगरवाशियों द्वारा जगह जगह पुष्पवर्षा कर बालको का उत्साह वर्धन किया.

रैली मे तिरंगे के साथ देश भक्ति से ओत प्रोत नारों ने नगरवासियों को भी रैली मे शामिल होने के लिए मजबूर कर दिया.

 कार्यक्रम के समापन पर जिला प्रमुख द्वारा आजादी के महत्व को बताते हुए विद्यार्थियों को देश सेवा और समाज सेवा करने संदेश दिया.शाला शिक्षा परिवार के अध्यक्ष भीम सिँह ने भारत के इतिहास और आजादी के मतवालो के बारे मे जानकारी देते हुए माहौल मे जोश भर दिया.

इस दौरान समाज सेवी नरेश गुर्जर, पूर्व पालिका अध्यक्ष राकेश बढ़ाया,जगदीश साहू, अनीता बढ़ाया, नमोनारायण गौतम, शाला शिक्षा परिवार के चन्द्रमोहन मंगल, राहुल शर्मा, नरेन्द्र बराला, महेश त्रिपाठी, रामबाबू मीणा, चिरंजी लाल सैनी, प्रशांत तांगड़ा, रघुनन्दन शर्मा, सीताराम शर्मा कमलेश कुशवाहा, हरिनारायण शर्मा, ओम प्रकाश कुशवाहा,सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे.

सभी प्रतिभागियो के अल्पहार की व्यवस्था मनीष शर्मा कल्पतरु पावर प्लांट की और से की गई.