पटवारीयो ने दी आंदोलन की चेतावनी

नैनवां।राजस्थान पटवार संघ उप शाखा नैनवा ने अध्यक्ष घनश्याम कहार के नेतृत्व में दुगारी ग्राम में पटवार घर की जमीन पर अवैध अतिक्रमण करने , पटवारी के साथ अभद्रता करने ,धमकाने वाले लोगो की खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम नैनवा एसडीएम कार्यालय पर नायब तहसीलदार बालकृष्ण भट्ट को ज्ञापन सौंपा। तथा कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देते हुए पीड़ित पटवारी दीपक शर्मा , संघ अध्यक्ष घनश्याम कहार ने बताया कि दुगारी में भूमि खसरा नम्बर 5083 / 1288 रकबा 0.1618 पर पटवार घर के लिए भूमि आवंटित की गई। जिस पर गांव के तो व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया तहसीलदार के आदेश से पूर्व में दो बार हटा दिया गया। मगर अतिक्रमण कार्यों के हौसले इस कदर बुलंद है कि अतिक्रमणकारी ने अतिक्रमण करने की मंशा से पटवारी दीपक शर्मा के साथ गाली-गलोच की जाकर अभद्र व्यवहार कर जान से मारने की धमकी दी। जिससे पटवारी मानसीक रूप से परेशान है तथा राजकार्य करने में भय पैदा हो रहा है। पटवारी हल्का दुगारी द्वारा पूर्व में तहसीलदार नैनवों को उक्त मामले से अवगत करवा अतिचारीगण के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की। मगर अब तक भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।जिससे समस्त पटवारीयों मे भारी रोष व्याप्त है।अगर उक्त अतिचारीगण के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही नही की जाती है तो मजबूरन पटवार संघ को आंदोलन करना पड़ेगा।जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में पटवार संघ अध्यक्ष घनश्याम कहार, कोषाध्यक्ष आफरीन, धर्मराज गुर्जर, लोकेश प्रजापत, बुद्धि प्रकाश शर्मा, दीपक कुमार शर्मा, भीम सिंह गुर्जर ,गजानन मीणा, अभिनव गोचर ,पप्पू जाट सहित अन्य उपस्थित रहे।