बाबा रामदेव जी के 18 वे विशाल भंडारे का शुभांरभ केशोरायपाटन
इंद्रा कॉलोनी में पचायत समिति के पास
केशोरायपाटन में पंचायत समिति के पास इंदिरा कॉलोनी में बाबा रामदेव जी के विशाल 18 भंडारे का शुभारंभ नगर पालिका वाइस चेयरमैन राजविनता गोचर ने बाबा रामदेव जी की आरती कर फीता काट कर शुभारंभ किया गया समाजसेवी दुर्गा लाल मेघवाल ने बताया कि हर वर्ष की बात थी इस वर्ष भी पैदल जाने वाले सभी भक्तगणों के लिए चाय पानी खाने की अवस्था निशुल्क रखी गई है सभी का सहयोग से यह 18वीं विशाल भंडारे का शुभारंभ किया गया इस मौके पर नगर पालिका वाइस चेयरमैन राज जनता गोचर , समाजसेवी गणेश गुर्जर, पार्षद वंदना कुशलता, अशोक बाई मेघवाल, हरजीत केवट, मनजीत मेघवाल, भोजराज गुर्जर, इंद्रजीत मेघवाल, सत्येंद्र,पन्नालाल बेरवा, खाना मेघवाल, जुगराज, रामहेत जानकी मीणा, बड़ी संख्या में बाबा रामदेव जी के भगत गण मौजूद रहे