बांग्लादेश में सरकार के तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. इस बीच राजस्थान में बीजेपी विधायक महंत प्रतापपुरी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने यह बयान एक सामाजिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिया. महंत प्रतापपुरी ने कहा कि बांग्लादेश में समय रहते हिंदुओं पर अत्याचार बंद हो...वरना हम अगर ठानेंगे तो बांग्लादेश को फिर से भारत का अभिन्न अंग बनाकर छोड़ेंगे और पीओके व पाकिस्तान भी वापस लेंगे. जैसलमेर की पोकरण विधानसभा से आने वाले भाजपा विधायक महंत प्रतापपुरी ने यह भी कहा कि "क्षत्रिय वो है जो अपने धर्म के लिए और अन्याय व अत्याचार के खिलाफ हथियार लेकर हमेशा खड़ा हो जाए. राष्ट्रधर्म के लिए कभी आंच लगती है तो आपके पुरखे (वंशज) जैसे खड़े हुए थे, ठीक वैसे ही खड़े हो जाओ." BJP विधायक महंत प्रतापपुरी ने कहा कि बांग्लादेश...जिस देश के नागरिक यहां बैठे हैं और करोड़ों- करोड़ों बैठे हैं. यहां आकर के उन्होंने अपने संपूर्ण अधिकार यहां ले लिए हैं और हमारे वहां कुछ रह गए हैं. उनके साथ वहां इतना अत्याचार हो रहा है. महंत ने कहा कि मुझे क्षमा करें. यह सामाजिक मंच है. यहां कोई राजनीतिक बात तो नहीं करूंगा. लेकिन, दर्द और पीड़ा होती है. बीजेपी विधायक महंत प्रतापपुरी ने कहा कि हमारे हिंदू जो वहां के नागरिक हैं. अब उन्होंने भी ठान लिया है कि हम बांग्लादेश नहीं छोड़ेंगे. हम उन लोगों को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि आप बांग्लादेश में रहिए, हम आपके साथ खड़े हैं. महंत ने कहा कि बांग्लादेश कोई बड़ा देश नहीं है. हम अगर ठान लेंगे तो किसी की आवश्यकता नहीं...जब जरूरत पड़ेगी तो वहां जाकर खड़े हो जाएंगे. हम किसी का इंतजार नहीं करेंगे. महंत ने कहा कि कश्मीर के अंदर भी यही तो किया था कि हमारे प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया था और कहा था कि कश्मीर में चौराहे पर तिरंगा फहराकर रहूंगा और वो कर दिखाया. उसी की बदौलत कानून बदलकर आज हम वहां शान से तिरंगा फहरा रहे हैं.