बूंदी। ’’हर घर तिरंगा’’ अभियान के तहत बुधवार को तिरंगे की शान में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर बाइक रैली निकाली और आमजन में देशभक्ति का संदेश दिया। जिला कलक्टर अक्षय गोदारा व पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने बूंदी के हायर सैकेण्डरी स्कूल परिसर से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर घनश्याम शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा भी मौजूद रहे।
    हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा बाईक रैली हायर सैकण्डरी स्कूल से आरंभ होकर अहिंसा सर्किल, बाईपास रोड़, पुरानी धानमंडी रोड़, अम्बेडकर सर्किल, सिविल लाईन, सर्किट हाउस होते हुए हायर सैकण्डरी पर संपन्न  पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान हायर सेकेंडरी परिसर में राजस्थानी लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां देखकर देशभक्ति का संदेश भी दिया। 
    इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि सम्पूर्ण देश में देशभक्ति का माहौल बनाने के लिए ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी से अपने-अपने घरों, प्रतिष्ठानों एवं कार्यालयों में तिरंगा फहराने का आह्वान किया। पुलिस अधीक्षक ने स्वतंत्रता दिवस के पर्व को उमंग व उत्साह के साथ मनाने एवं ज्यादा से ज्यादा संख्या में तिरंगा फहराने की अपील की।
तिरंगा वाहन रैली के दौरान पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह, जिला खेल अधिकारी वाई बी सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी महावीर शर्मा , जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र व्यास, पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम गोस्वामी, जिला परिषद अधिशाषी अभियंता  प्रियव्रत सिंह सहित तिरंगा वाहन रैली में जिला स्तरीय अधिकारी, विभिन्न विभागों के कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, पुलिस के जवान सहित स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं आमजन शामिल रहे।