इटावा 

 क्षेत्र में खुशहाली व अमन चैन की कामना को लेकर मंगलवार को डिग्गी कल्याण की पदयात्रा रवाना हुई। डिग्गी कल्याणजी के लिए पदयात्रा जयकारों के साथ रवाना हुई। यात्रा से जुड़े श्रद्धालुओं ने बताया कि पदयात्रा डीजे की धुन के साथ रवाना हुई।इटावा के कोटा रोड से डीजे के भजनों की धुन व डिग्गी कल्याण धनी के जयकारों के साथ कोटा रोड, मेन मार्केट, अंबेडकर सर्किल, मिस्त्री मार्केट से बाईपास होते हुए जयकारों के साथ पैदल यात्रा रवाना हुई। इस दौरान आसपास क्षेत्र सहित इटावा के महिला पुरुष बच्चे सभी पैदल यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान यात्रियों का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान महावीर मीणा नोनेरा, दिनेश जांगिड़ शोभागपुरा, बाबूलाल मीणा बमबूलिया,धनराज मीणा नारायणपुरा, शंकर लाल गौड़ इटावा, सुरेश मीणा डडवाड़ा, देवीशंकर पारेता इटावा, जसवंत शर्मा डडवाड़ा, दुलीचंद मीणा गैंता,गिरिराज मीणा बमबूलिया,राम कैलाश मीणा डोरली,गिरिराज नारायणपुरा,मुरलीधर नागर इटावा,हंसराज नागर बमबूलिया,बंशीधर गौड़,विनोद आर्य इटावा,रामेश्वर मीणा डडवाड़ा, जगमोहन नागर इटावा,ओम प्रकाश मीणा फौजी विनायका, के के मीणा इटावा सहित कई पुरुष महिलाएं बच्चे शामिल रहे।