भाजपा युवा नेता रूपशंकर सुमन, प्रेम शंकर सुमन ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से दिल्ली में मुलाकात केशोरायपाटन 

भारतीय जनता युवा मोर्चा बूंदी सोशल मीडिया जिला संयोजक रूपशंकर सुमन, व ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रेम शंकर सुमन ने केशोराय पाटन से दिल्ली पहुंचकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर से मुलाकात कर केशोराय पाटन की प्रमुख मांग शुगर मिल को पुनः संचालित करवाने की मांग की एवं केशोराय पाटन गांव की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया! शूगर मिल व अन्य समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन दिया