Mumbai-Nagpur Expressway: देश में 701 किलोमीटर लंबा और बेहद खास एक्सप्रेसवे खुलने के लिए तैयार है. अगले महीने के आखिरी तक इस एक्सप्रेसवे के 76 किलोमीटर लंबे हिस्से का काम पूरा होने के बाद इस पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. इस एक्सप्रेसवे की सबसे खास बात है कि इसके दोनों ओर करीब 13 लाख पेड़ लगाए जाएंगे और इस पर 16 घंटे का सफर महज 8 घंटे में पूरा हो जाएगा. इस एक्सप्रेसवे का नाम समृद्धि महामार्ग, जो मुंबई से नागपुर के बीच बनाया जा रहा है. महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनिलकुमार गायकवाड़ ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि नासिक जिले के इगतपुरी और ठाणे जिले के बीच समृद्धि महामार्ग के 76 किलोमीटर लंबे अंतिम चरण का काम सितंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा.