सुल्तानपुर. नगर समेत जिले में सेवारत चिकित्सकों ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में महिला रेजिडेंट चिकित्सक की निर्मम हत्या में दोषियों को फांसी की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कोटा जिला महासचिव डॉ राजेश सामर ने बताया कि सेवारत चिकित्सको ने काली पट्टी, बांधकर विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय चिकित्सक सुरक्षा कानून बनाने की मांग की गई।जिसमे बताया कि देशभर में चिकित्सकों को सुरक्षा प्रदान कर स्वस्थ वातावरण बनाया जाए क्योकि इस तरह की घटनाओं से मरीज और डॉक्टर्स दोनो को परेशानी होती है । इस मोके पर प्रदेश महासचिव डॉ. दुर्गा शंकर सैनी ने बुधवार पूरे राज्य में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। मंगलवार को सुल्तानपुर ब्लॉक की समस्त सीएचसी, पीएचसी, में सेवारत चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।इस मोके पर प्रदर्शन में डॉ. श्याम मालव ,डॉ.सुनीता, डॉ. दीपक ,डॉ. हेमंत ,डॉ. रघुराज, डॉ. आशीष सोनी समेत कई चिकित्सको ने विरोध प्रदर्शन किया।
सेवारत चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन ... पश्चिम बंगाल में महिला रेजिडेंट चिकित्सक की निर्मम हत्या में दोषियों को फांसी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_116de594293223e33980331c06a58f13.jpg)
![Angry](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/reactions/angry.png)